● चार सौ रुपये की जगह बांटे महज 350, विरोध पर बोलीं कार्यकत्री- ऊपर देना पड़ता है कमीशन
दुर्गावती ( कैमूर ): पंचायत खामीदौरा के ग्राम रोहुआ खुर्द के आंगनबाड़ी केंद्र पर छात्र-छात्राओं व बच्चों के पोशाक राशि के वितरण में लूट मची हुई है. जब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने 20 बच्चों को प्रति छात्र छात्राओं में मात्र 350 रुपये यानि 50 रुपये कटौती कर बांटा तो विरोध शुरू हो गया.
क्योंकि स्थानीय ग्रामीणों व छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को बखूबी पता है कि सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका और सहायिका को प्रति बच्चों के ऊपर ₹400 पोशाक राशि का वितरण करना है.
लेकिन ₹50 कटौती करके बच्चों और उनके अभिभावकों को मात्र ₹350 वितरण दिया गया. इस भोली-भाली जनता को सेविका और सहायिका मिलकर लूटने का काम किया है. यह आंगनबाड़ी केंद्र भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है.
क्या कहते हैं यहां के ग्रामीण: संतोष राम, पप्पू राम, समाजसेवी सुरेश वाडकर आदि लोगों ने बताया कि आंगनबाड़ी के छात्र- छात्राओं की पोशाक राशि में कटौती कर राशि का वितरण किया जा रहा है. इसका विरोध करने पर सेविका और सहायिकाओं ने कहा कि नीचे से लेकर ऊपर तक कमीशन देना पड़ता है. यह भी कहा कि आप लोग कहीं भी शिकायत कर सकते हैं. कुछ भी बिगड़ने वाला नहीं है.
सरकार ने ₹400 प्रति बच्चों को पोशाक खरीदने के लिए राशि दी है, लेकिन अधिकारियों ने 350 रुपये ही वितरण करने को कहा है. क्योंकि ₹50 कमीशन बनता है.
क्या कहते हैं दुर्गावती सीडीपीओ: इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इसकी जांच कराया जाएगा और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. इसकी कब जांच होगी इस पर वे चुप्पी साध ली. Report: Sanjay Malhotra