चन्दौली के इस गांव में बिजली नहीं पहुंची मगर बिल अवश्य पहुंच रहा
Harvansh Patel7/21/2020 07:31:00 pm
फोटो-pnp: गड़े खम्भे
चंदौली: जनपद के विकास खंड सकलडीहा के सरेसर गांव में 5 वर्ष पूर्व लगा ट्रांसफार्मर ,खंभा, मीटर, तार कनेक्शन के अभाव में ग्रामीणों की बत्ती नहीं जल रही है. आलम यह है कि अधिकारियों की अनदेखी से ग्रामीण विद्युत कनेक्शन लेने के बावजूद अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. योगी सरकार में बिजली इस गांव में नहीं पहुंची मगर बिजली का बिल अवश्य पहुंच रहा रहा. इसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है. क्षेत्र के सरेसर गांव सभा को पिछली सपा सरकार में लोहिया गांव के रूप में चयनित कर गांव को विकास की मुख्य कड़ी से जोड़ने का काम किया गया था. लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के कारण 5 वर्ष पूर्व लगे 100 केवीए के ट्रांसफार्मर को अभी तक कनेक्शन से नहीं जोड़ा गया. बहुत से खंभों पर तार तक नहीं दौड़ाया गए यहां तक की मीटर और ग्रामीणों का कनेक्शन करने के बाद बिल भी आना शुरू हो गया है.
फोटो-pnp: बिन तार के खम्भे
उनके घरों में अभी तक बत्ती नहीं जल रही है. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से किया. स्थिति जस की तस बनी हुई है. ग्राम प्रधान रामविलास यादव ने बताया कि गांव में लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर से कनेक्शन नहीं दिए जाने के कारण निष्प्रपोज्य साबित हो रहा है. इसको लेकर गांव के मंगरी देवी, मीरा देवी, सरोज देवी ,सकीना, महाजन, रोजा, साल्या आदि लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है. रिपोर्ट:भूपेन्द्र कुमार