दुर्गावती: थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल्हड़ियां मोड से छाओ पथ मार्ग में पुलिस ने शराब पीकर शोर मचा रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया. यह घटना बृहस्पतिवार की देर रात की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात में चार व्यक्ति शराब पीकर सड़क पर शोर मचाते हुए आने-जाने वाले यात्रियों को परेशान कर रहे थे. इसकी सूचना जैसे ही दुर्गावती पुलिस को मिली मौके पर पहुंचकर चारों शराबियों को गिरफ्तार कर थाने ले गई.
गिरफ्तार किये जाने वालों में प्रवीण कुमार राम ग्राम बिठवार थाना भभुआ व दुर्गेश कुमार सिंह , आनंद कुमार सिंह दोनों ग्राम खजुरा थाना दुर्गावती एवं रोहित राम ग्राम कुडारी थाना दुर्गावती निवासी शामिल हैं. पुलिस ने चारों लोगों को मेडिकल कराने के बाद भभुआ जेल भेज दिया है.
बता दें कि बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब की तस्करी ढाक के तीन पाच किया जा रहा है. शराब तस्करी में अभी भी चूहे बिल्ली का खेल जा रही है. दुर्गावती थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे सड़क पर आए दिन शराब तस्कर और शराब माफिया पकड़े जा रहे हैं. उसके बावजूद भी शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जबकि पुलिस काफी सख्ती बरत रही है, उसके बावजूद भी शराब पीने वाले सड़क पर राहगीरों को छेड़ दे रहे हैं. पुलिस इतनी सख्ती के बावजूद उन्हें कहां से शराब मिल रही है, यह एक बड़ा सवाल उठ रहा है.