चन्दौली: भाजपा सेक्टर संयोजक अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शहाबगंज कस्बा में हुआ मास्क का वितरण
Harvansh Patel7/23/2020 04:30:00 pm
फोटो pnp: मास्क वितरण करते बीजेपी नेता
शहाबगंज/चन्दौली: काशी हिन्दू विश्विद्यालय वाराणसी के पुरातन छात्र और भाजपा सेक्टर संयोजक अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शहाबगंज कस्बा में दो सौ मास्क का वितरण किया गया. यहां कस्बा में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद भाजपा नेता ने मास्क वितरण करने की पहल की है. भाजपा नेता ने घर- घर जाकर लोगों को मास्क दिया गया तथा कोविड-19 से बचाव के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया.
फोटो pnp: मास्क बांटते भाजपा नेता
उन्होंने कस्बावासियों को हमेशा मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी. कहा जब बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें, सदैव सामाजिक दूरी का पालन करें. यहां मास्क वितरण तथा जागरूकता में प्रमुख रूप से डॉ. राजीव मोहन, वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष भाजपा प्रकाश मौर्य, वरिष्ठ कार्यकर्ता शारदा मौर्या, सुरेश साहनी, सुभाष श्रीवास्तव, विकास गुप्ता, हेमंत साहनी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे. रिपोर्ट: भूपेंद्र कुमार