सपा की जनसंदेश यात्रा ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना
Harvansh Patel7/04/2020 03:23:00 pm
◆ लोगों का मिल रहा व्यापक जन समर्थन चन्दौली: सपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को लोको पानी टंकी से जनसंदेश यात्रा के तहत साइकिल रैली निकालकर लोगों को भाजपा के जन विरोधी नीतियों को उजागर करने वहीं सपा के पूर्व सरकार के कार्यक्रमों को बताने का काम किया गया. यह जनसंदेश यात्रा ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बनता जा रहा है. खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य ने दिखाई हरी झंडी: साइकिल रैली को खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जनसंदेश यात्रा के दौरान इन्होंने कहा कि केंद्र की सत्ता में भाजपा के छह साल का कार्यकाल पूरे करने के बावजूद आम आदमी के लिए कुछ नहीं किया. भाजपा ने गरीबों ,किसानों व मजदूरों के हित में जो बड़ी-बड़ी घोषणाएं की, उन पर अभी तक अमल नहीं किया गया.
सपा की सरकार में हर वर्ग खुश था : जनता अभी भी नोटबंदी और जीएसटी की यंत्रणाएं झेल रही है. प्रदेश में भाजपा के सरकार का चौथा वर्ष चल रहा है. इस सरकार ने अपना एक भी जनहित योजना नहीं शुरू की. भाजपा राज में किसान, कामगार, श्रमिक और नौजवान, छात्र सबसे ज्यादा बदहाल है. जबकि पिछली सपा की सरकार में हर वर्ग के लोग खुशहाली के जीवन जी रहे थे. तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी वर्गों को किसी न किसी माध्यम से लाभ पहुंचाने का काम किया था. इस दौरान लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव ,पूर्व प्रदेश सचिव धीरज यादव ,अनीश मिश्रा, महेश सोनकर,रजत वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे.