दुर्गावती/ कैमूर: राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर दुर्गावती के तीनों पुलिया का एक साथ लोड टेस्टिंग किया गया.
इस दौरान कुछ समय के लिए आवागमन बाधित रहा. टेस्टिंग के बाद पुनः आवागमन को चालू कर दिया गया.
विगत दो माह पहले ही पुलिया में दरार आ गई थी. जिसकी सूचना के पर एनएचआई विभाग की टीम ने पुलिया का आनन-फानन में मरम्मत कराया गया था.
जिसको बरसात के मौसम को देखते हुए लोड टेस्टिंग किया गया. पुलिया की रेटिंग टेस्ट किया गया, जिसमें 100 टन की क्षमता निर्धारित पास किया गया है. रिपोर्ट-Sanjay Malhotra