दुर्गावती / कैमूर: बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत अटरिया गांव निवासी मनोज कुमार कुशवाहा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि दुर्गावती पुलिस इन दिनों वारंटी को पकड़ कर जेल भेज रही हैं और वहीं दूसरी ओर शराब तस्कर भी आए दिन पकड़े जा रहे हैं. पकड़े गए वारंटी मनोज कुमार कुशवाहा को पुलिस ने दुर्गावती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच कराते हुए भभुआ जेल भेज दिया गया है
इसे भी पढ़े: दुर्गावती में एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट, सात घायल क्या कहते हैं दुर्गावती थाना अध्यक्ष: संजय कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पुलिस इन दिनों काफी सक्रिय हो गई है और दिन-रात पेट्रोलिंग गश्ती किया जा रहा है. जिसके दौरान आए दिन शराब माफिया पकड़े जा रहे हैं और विभिन्न धाराओं के वारंटी को भी पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है. रिपोर्ट: संजय मल्होत्रा