जिला टास्क फोर्स की बैठक में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम पर चर्चा
Harvansh Patel7/21/2020 05:24:00 pm
फोटो: चन्दौली डीएम बैठक करते हुए
चंदौली: जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय में आयोजित की गयी. भारत सरकार द्वारा विभिन्न रोगों से बचाव हेतु नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को दिन प्रतिदिन सुद्धृढ़ किया जा रहा है. इसी क्रम में जनपद में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत न्यूमोकोकल वैक्सीन को शामिल किया जा रहा है. न्यूमोकोकल वैक्सीन निमोनिया के प्रति बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करता है. इस वैक्सीन की तीन खुराक इन्जेक्शन के माध्यम से दी जाती है. प्रथम खुराक बच्चे के जन्म के 45 दिन के बाद, दूसरी खुराक 90 दिन के बाद व तीसरी खुराक 09 महिने पर (बूस्टर डोज) दिया जाता है. जनपद में इस वैक्सीन को नियमित टीकाकरण में शामिल किये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ-साथ समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, एन.एच.एम., टी.एस.यू. के सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़े: धान के कटोरे की यह हालत: बंधे-बंधियां लबालब जर्जर माइनरों के टूटने की डर से नहीं छोड़ा जा रहा फोर्स में पानीनियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत न्यूमोकोकल वैक्सीन (पी.सी.वी.) को शामिल किये जाने हेतु सम्बन्धित कर्मियों (ए.एन.एम. व आशा) का प्रशिक्षण आदि पूर्ण कराते हुए 08 अगस्त 2020 से इस वैक्सीन को नियमित टीकाकरण सत्रों पर लगाया जाना प्रारम्भ किया जायेगा. रिपोर्ट:भूपेंद्र कुमार