![]() |
साइकिल जनसंदेश यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने चुनाव के समय चुनाव घोषणा पत्र का एक भी कार्य पूरा करने का काम अभी तक नहीं किया. बल्कि इस सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है, किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं और व्यापारी जीएसटी नोटबंदी के बाद से त्रस्त है, जबकि मजदूर भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं. देश और प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है. आए दिन हत्याएं व अपराध हो रहे हैं. इस पर अंकुश लगाने का काम शासन प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है. अभी हाल में ही कानपुर की घटना पूरे देश को दहला दी है. लेकिन अभी तक अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. कहा- पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार ने काफी हद तक अपराधियों पर अंकुश लगाकर नौजवानों को रोजगार किसानों को सुविधाएं मजदूरों को काम देने का काम किया था. इस मौके पर नियमताबाद ब्लाक प्रमुख महेंद्र पासवान, विधानसभा अध्यक्ष जलालुद्दीन अंसारी, जावेद हाशमी, आफताब अहमद, लालबाबू, इम्तियाज अहमद, महेंद्र शर्मा, मतीउल्लाह ,ओंकार उपाध्याय, यशवंत मुलायम यादव आदि मौजूद रहे. रिपोर्ट: विशाल पटेल