![]() |
फोटो pnp: नौगढ़ में कॉम्बिंग करते पुलिस जवान |
इस क्रम में आज बुधवार को क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ व थानाध्यक्ष चकरघट्टा के साथ पर्याप्त पुलिस,पीएसी एवं सीआरपीएफ जवानों के साथ लालतापुर, ठठवा, मझगवां, तिवारीपुर, विशेश्वरपुर,भर्दुआ होते हुए सोनभद्र बॉर्डर तक के गांवों सहित क्षेत्र के जंगली एवं दूरस्थ इलाकों में मयफोर्स सघन कॉम्बिंग की गयी. फोर्स ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर लाभप्रद सूचनाओं के संकलन सहित किसी भी प्रकार की समस्या अथवा सूचना पर तत्काल अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया. रिपोर्ट: भूपेंद्र कुमार