 |
pnp फोटो: उदघाटन अवसर पर बोलते हुए अतिथिगण |
◆ मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के सहयोग से 25 बिजली चालित टेलरिंग मशीन की हुई शुरुआत शहाबगंज(चंदौली): कोरोना महामारी के इस दौर में शहाबगंज ब्लॉक के भोड़सर ग्राम की महिलाएं अपने हुनर एवम् संगठित प्रयास से खुद के साथ-साथ परिवार का भी भरण पोषण कर रही है. क्यूंकि वह मास्क जैसे अति आवश्यक वस्तु का निर्माण करके गाँव एवं जनपद का नाम रोशन कर रही हैं. महिलाओं के इस प्रयास का श्रेय यहां की माँ सरस्वती महिला आजीविका स्वयं सहायता समूह एवं उनकी अध्यक्षा श्रीमती आरती सिंह को जाता है. जिनके अथक प्रयासों से नारी शक्ति महिला प्रेरणा ग्राम संगठन के तत्वावधान में मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के सहयोग से 25 बिजली चालित टेलरिंग मशीन की शुरुआत की गई. pnp फोटो: सिलाई मशीन जिसका उदघाटन करते हुए मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी जगत कन्नोजिया ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस प्रयास से महिलाओं को काम व सम्मान दोनों मिलेगा. उन्होंने संस्था अध्यक्ष आरती सिंह की काफी सराहना किया और कहा कि यह प्रयास ग्रामीण महिलाओं के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. साथ ही अन्य महिलाओं को भी ऐसे गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किये जाने की जरूरत है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सिंह ने महिलाओं की ऐतिहासिक रूप से की जाने वाली भेद भाव के बाद भी इनके सफलता के कई उदाहरणों को उपस्थित लोगों को बता कर सबको महिला सम्मान एवम् अधिकार के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया, साथ ही भोड़सर ग्राम की महिलाओं को आपस में मिल कर काम करने की प्रेरणा प्रदान की. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में थानाध्यक्ष श्अश्वनी कुमार राय ने महिलाओं के कार्यों की सराहना करते हुए पुलिस तंत्र द्वारा किसी भी सहायता के लिए तत्परता दिखाने की बात कही. समूह की अध्यक्ष आरती सिंह ने कहा कि जनपद चन्दौली के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण का भी ध्यान रखा है.  |
pnp फोटो: कार्यक्रम में बोलते हुए वक्ता |
जनपद में हजारों महिलाओं को प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का स्कूल ड्रेस बनाने का काम देकर महिला स्वावलम्बन की दिशा में बहुत बड़ा काम किया है. जिसके लिए हम सभी हृदय की गहराईयों से आभार प्रकट करते हैं. कार्यक्रम संचालन ट्रस्ट के सुबाष विश्वकर्मा और धन्यवाद ज्ञापन समूह की अध्यक्षा श्रीमती आरती सिंह ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से तुलसी गुप्ता,निराली मौर्य,प्रियंका मौर्य,उषा देबी,शहाना बेगम,रेहाना बेगम,शहनाज बेगम,शबनम,कमरुन्निशा, राजमुनि ,ममता,विमला देबी,लालती देबी,बंशनारायन यादव(उस्ताद),संजय कुमार एनआरएलएम के ब्लॉक मैनेजर, रंजीत कुमार जायसवाल, रामकुमार बाबा, सत्यानंद रस्तोगी, मार्तण्ड गुप्ता, रामजन्म यादव, चद्रिका यादव, रामकुमार बाबा, सुमंत कुमार मौर्य, रिंकू विश्वकर्मा,सुनिल मौर्य, विनोद कुमार मौर्य, सतीश मौर्य, गुड्डू, बिरुद्दीन एवम् ग्राम के सैकड़ों महिला व पुरुष उपस्थित रहे. रिपोर्ट:भूपेन्द्र कुमार