कागजों में चल रही नल जल योजना ग्रामीणों में आक्रोश

कागजों में चल रही नल जल योजना ग्रामीणों में आक्रोश

फोटो:शोपीस बनी पानी टंकी


दुर्गावती / कैमूर- थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भानपुर में जल नल सात निश्चय योजना में लगाए गए पानी टंकी सिर्फ कागजों में ही खानापूर्ति किया जा रहा है. सात निश्चय योजना का लाभ जमीनी स्तर पर ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है.
 क्या कहते हैं ग्रामीण: वार्ड सदस्य आमोद यादव, पिंटू यादव, मुकेश यादव, अरविंद यादव, अभिषेक यादव, सुदर्शन यादव, विष्णु यादव, लोरिक यादव, धारा यादव, भोजू यादव, गोलू यादव, रवि यादव, शशि यादव, सुभाष यादव,मनोज यादव, रामप्रवेश यादव, उपेंद्र यादव, स्वामी यादव, देव मुनि यादव, पप्पू यादव आदि लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार सरकार के सात निश्चय योजना सिर्फ हवा हवाई ही साबित हो रहा है.



उक्त योजना का लाभ जमीनी स्तर पर ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है.भानपुर गांव में लगाए गए सात निश्चय योजना के तहत पानी टंकी का लाभ ग्रामीणों को अभी तक नहीं मिल पाया है. पानी टंकी सिर्फ शोपीस बनकर ही रह गया है.
स्थानी जनप्रतिनिधि सब कुछ जानते हुए भी मूकदर्शक बने हुए हैं.                                अगर पानी टंकी का लाभ सही ढंग से नहीं मिलता है तो उक्त पानी टंकी को जनता उखाड़कर फेंक देगी.और आने वाला चुनाव में इसका मुंहतोड़ जवाब जनता देगी.
आरोप लगाया कि इस सरकार में जन सुविधाओं की मांग को लेकर जो भी व्यक्ति आंदोलन या धरना प्रदर्शन  कर रहा है तो उसे नक्सली बदमाश घोषित कर दिया जा रहा है.
 इससे बेहतर है कि जन आंदोलन नहीं करते हुए आगामी चुनाव में इसका करारा मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
क्या कहते हैं ग्राम पंचायत धड़हर मुखियाभाई चंद्र रावत से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि विगत एक माह पहले पानी टंकी को चालू किया गया था. उसके बाद बंद है बहुत जल्द ही इसे चालू कराया जाएगा.            रिपोर्ट:संजय मल्होत्रा