दुर्गावती(कैमूर): इन दिनों पुलिस लगातार पेट्रोलिंग गश्त कर रही है, खास बात तो यह है कि पुलिस के पहुंचते ही दुर्गावती बाजार हो या कर्मनाशा बाजार बंद हो जाता है. जब पुलिस वापस चली जाती है तो लोग अपना शटर खोल देते हैं और भीड़ लग जाती है, जिससे सोशल डिस्टेंस का धज्जियां उड़ रहा है. महामारी से भले ही लोगों की जिंदगी बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं मगर लोगों को अपनी जिंदगी की परवाह नहीं है और बेवजह सड़कों पर लोग घर से आवाजाही कर रहे हैं. यही नहीं पुलिस की शक्ति के बावजूद भी लोग बेपरवाह कर नियम कानून को ताक पर रख बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं. शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण इलाका करोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है और जिंदगी की परवाह ना करते हुए घरों से बाहर निकलकर आवाजाही होता है. रिपोर्ट: संजय मल्होत्रा
लॉकडाउन में दुर्गावती पुलिस की बढ़ी सख्ती, मास्क लगाकर ही घर से निकलें
7/21/2020 06:53:00 pm
Tags