दुर्गावती: लक्ष्य के करीब पहुंचा मनरेगा के तहत कराया जा रहा वृक्षारोपण अभियान

दुर्गावती: लक्ष्य के करीब पहुंचा मनरेगा के तहत कराया जा रहा वृक्षारोपण अभियान

फोटो pnp: वृक्षारोपण करते ग्रामीण


 दुर्गावती:  कैमूर जिला के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत जमुरनी गांव में बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना जल जीवन हरियाली योजना के तहत मनरेगा से वृक्षारोपण किया गया. इन दिनों दुर्गावती प्रखंड में एक विशेष अभियान चलाकर वृक्षारोपण किया जा रहा है. जिसके तहत मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी गिरेंद्र कुमार सिंह खुद प्रत्येक गांव में जाकर लोगों के बीच अपने हाथों से वृक्ष लगा कर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। इसके साथ ही लोगों को इकट्ठा करके वृक्षारोपण के विषय में जानकारी दे रहे हैं. जिससे वृक्ष लगाने के प्रति लोगों में जागरूकता देखी जा रही है। इसी क्रम में 30 जुलाई को कार्यक्रम पदाधिकारी अपनी टीम के साथ जमुरनी गांव में पहुंचे जहां पर स्थल निरीक्षण करने के बाद लोगों को वृक्ष लगाने के विषय में समझाएं. समझाने के बाद लोगों के समूह के बीच कार्यक्रम पदाधिकारी ने खुद अपने हाथों से वृक्ष लगाया. जिसकी गांव के लोगों के द्वारा काफी सराहना की गई. इस विषय में पूछे जाने पर कार्यक्रम पदाधिकारी गिरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दुर्गावती प्रखंड में 27430 वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जबकि  31 जुलाई तक 21100 वृक्ष लगा दिए गए हैं. शेष पौधों को भी जल्द ही लगा दिया जाएगा. जिसके लिए हम लोग गांव-गांव में जाकर  वृक्षारोपण  करा रहे हैं। इस मौके पर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी गिरेंद्र कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार, संजय कुमार, राजेश पासवान, रत्नेश तिवारी, अशोक तिवारी, शंभू राम, भूपेंद्र तिवारी, धर्मेंद्र राम, अनिल राम, कृष्ण मुरारी तिवारी, पंकज तिवारी, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे. रिपोर्ट- संजय मल्होत्रा