दुर्गावती (कैमूर): शुक्रवार को दोपहर में मां मुंडेश्वरी ट्रस्ट के अध्यक्ष अपूर्व प्रभास एवं सचिव सौरभ कुमार ने दुर्गावती में एक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार एवं कैमूर जिला प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर पांडे को कर्मवीर योद्धा पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इनके सम्मान से दुर्गावती सहित कैमूर जिला के पत्रकारों का गौरव बढ़ा है. श्याम सुंदर पांडे काफी समय पहले से अखबार में लिखने का काम निःस्वार्थ सेवा भाव सेे करते आ रहे हैं.
बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर पूरे भारत में लॉक डाउन चरम सीमा पर चल रहा है, लेकिन पत्रकार जान जोखिम में डालकर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बचते हुए खबर को लिखते हैं.
और घटनास्थल पर पहुंचकर फोटो खींचते हैं. वे अपनी जान की कोई परवाह नहीं है और आज भी समाज में निःस्वार्थ सेवा देने के लिए तत्पर रहते हैं. रिपोर्ट:संजय मल्होत्रा