![]() |
डीएम चन्दौली को राखी भेंट करते हुए समूह की महिलाएं |
चन्दौली: स्वयं सहायता समूह की महिलाएं हाथों से बनाई गई डीएम को राखी भेंट किया
7/31/2020 07:17:00 pm
चन्दौली: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा रक्षा बंधन के त्यौहार के लिए राखी बनाने का कार्य किया जा रहा है. समूह की महिलाएं इसे बाजारों में ब्रिक्री कर लाभ कमा रही हैं. शुक्रवार को रोशनी महिला ग्राम संगठन डुहीसुही की महिला अध्यक्ष
अनिता देवी व पिंकी देवी ने रक्षा बंधन के प्रतीक के रूप में जिलाधिकारी को अपने हांथों से बनी राखी श्रद्धा पूर्वक भेंट की. इस पर जिलाधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुये महिलाओं से वार्ता की गयी तथा राखी बनाने में लगने वाली कुल लागत एवं लाभ के बारे में जायजा लिया गया. महिलाओं द्वारा बताया गया कि अब तक लगभग 5000 रू0 का लाभा प्राप्त हो चुका है. जिलाधिकारी ने कहा गया कि आजीविका के क्षेत्र में यदि कार्य करने में कोई परेशानी आ रही है तो तत्काल अवगत कराए. अन्त में इन महिलाओं द्वारा जिलाधिकारी को आभार व्यक्त किया गया. वर्तमान में जनपद के विकास खण्ड धानापुर, चहनियां, चन्दौली, चकिया, सकलडीहा एवं नियामताबाद में समूह की महिलाओं द्वारा राखी बनाने का कार्य किया जा रहा है. मौके पर उपायुक्त स्वतः रोजगार एम0पी0 चैबे, एवं एनआरएलएम विशाल राय भी उपस्थित रहे. रिपोर्ट:भूपेंद्र कुमार
Tags