Covid-19: शहाबगंज कस्बा में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से इलाका सील
Harvansh Patel7/20/2020 05:24:00 pm
pnp फोटो: शहाबगंज कस्बा सील किया
चन्दौली: जनपद के कस्बा शहाबगंज में एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव आने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया है. कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का नाम किशन श्रीवास्तव, उम्र 37 वर्ष बताया जा रहा है. शहाबगंज कस्बा में पूरा बैरिकेडिंग करवाया गया है और लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. इलाके को सेनेटाइज भी किया जा रहा है.
pnp फोटो: शहाबगंज कस्बा को बल्ली से बंद किया
इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रदीप जायसवाल, अजय जायसवाल, डॉ राजीव मोहन, सुभाष श्रीवास्तव, सुरेश साहनी, प्रकाश मौर्या, राकेश श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर जयप्रकाश यादव, विनीत श्रीवास्तव, राजीव जायसवाल, ग्राम सचिव राजेन्द्र भारती, अखिलेश मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे. रिपोर्ट-भूपेन्द्र कुमार