 |
फ़ोटो स्रोत- Google: लालजी टंडन का निधन |
 |
फोटो स्रोत-Google: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ |
 |
स्रोत Google: उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या |
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ राजनीतिज्ञ तथा वर्तमान में मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन (Madhya Pradesh Governor Lal ji Tandon) का 85 साल की उम्र में निधन हो गया. वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन अब नहीं रहे. यह जानकारी उनके सपुत्र आशुतोष टंडन जो योगी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री हैं ट्विटर पर दी है की "अब बाबू जी नहीं रहे". यूपी सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लालजी टंडन को श्रद्धा सुमन अर्पित कर शोक व्यक्त किया. स्वर्गीय लालजी टंडन लखनऊ से 15वीं लोक सभा (2009-2015) के सदस्य रह चुके हैं, मूल रूप से उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहने वाले लालजी टंडन प्रदेश की भाजपा सरकारों में मंत्री भी रहे हैं और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी बने रहे. इन्होने वाजपई के चुनाव क्षेत्र लखनऊ की कमान संभाली थी, 2004 में लोक सभा के चुनाव की पूर्व संध्या पर अपने जन्म दिवस के अवसर पर साड़ी बाँट रहे थे. जिसमें भगदड़ मच गई और 21 महिलाओं की मौत हो गई थी. बाद में जांच के बाद आरोपों से मुक्त हो गए. इस अनहोनी घटना से वे काफी दिनों तक दुःखी रहे. केंद्र में मोदी की सरकार आने के बाद 21 अगस्त 2018 को बिहार का राज्यपाल बनाया गया. फिर 20 जुलाई 2019 को मध्यप्रदेश का राज्यपाल नियुक्त हुए. ये पिछले कई माह से अस्वस्थ चल रहे थे. इससे पहले सोमवार को खबर आई थी कि लालजी टंडन की हालत गंभीर है और वह वेंटिलेटर पर थे. उनको लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था.दरअसल, लालजी टंडन का निधन 85 वर्ष की उम्र में हुआ है. वह लखनऊ से सांसद भी रहे हैं. तबीयत बिगड़ने के बाद मध्यप्रदेश प्रदेश क सीएम शिवराज सिंह चौहान उनसे मिलने के लिए लखनऊ भी आए थे. इस निधन की खबर लगते ही भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. इनके लखनऊ वासी काफी गम में डूब गए हैं.