![]() |
फोटो pnp: आटो के साथ बरामद चोर |
शहाबगंज/ चन्दौली: यूपी के चन्दौली जनपद में शहाबगंज थाना अंतर्गत स्थानीय कस्बा बाजार से गायब हुए एक ऑटो को पुलिस ने चोर सहित गाड़ी को 12 घंटे में बरामद कर लिया. पुलिस की इस सक्रियता की काफी सराहना हो रही है. खबर यह है कि बाजार में सरकारी भांग के ठेका पर उदयपुरा निवासी महेश गुप्ता पुत्र बैजनाथ गुप्ता अपनी ऑटो यूपी 65 डीटी 1591 को खड़ा करके पास में स्थित कैशपार माइक्रो क्रेडिट फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में पैसा जमा करने के लिए गया हुआ था, जब पैसा जमा करके बाहर निकला तो वहां से ऑटो गायब थी. जिसकी सूचना तत्काल थाना शहाबगंज पर दिया. इसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय द्वारा कस्बा प्रभारी उपनिरीक्षक रमेश प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए तत्काल खोजबीन शुरू कर दी गई. पुलिस के अथक प्रयास के बाद मुखबीर की सूचना पर शहाबगंज थाना क्षेत्र के ही बड़ौरा नहर के पास गायब ऑटो को बरामद कर लिया गया. ऑटो चोरी करके भाग रहे अभियुक्त नसीम अंसारी पुत्र स्वर्गीय असलम अंसारी मलोखर कोतवाली मुगलसराय जनपद चंदौली को ऑटो के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी करने वालों में उप निरीक्षक रमेश प्रसाद, हेड कांस्टेबल राजेंद्र यादव, कांस्टेबल रमेश चंद्र यादव, कांस्टेबल उमेश भारती मौजूद रहे. [भूपेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट]