■Chandauli News In Hindi
शिकारगंज/चन्दौली: नेवाजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा बहुओं को सीएचओ मीनाक्षी शर्मा ने मासिक मीटिंग में अंतरा इंजेक्शन परिवार नियोजन के बारे में चर्चा की. तथा आशा बहूएं घर-घर जाकरअंतरा इंजेक्शन और कोविड-19 के बचाव के लिए जागरूक करें.
![]() |
सीएचओ मीनाक्षी शर्मा बैठक लेती हुईं |
![]() |
मीटिंग में आशा बहुएँ फोटो:pnp |
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टाइफाइड मलेरिया शुगर ब्लड प्रेशर जांच एवं कैंसर का उपचार किया जाएगा.
रोजा संस्था की काउंसलर संध्या देवी ने कहा कि बच्चा कुपोषण का शिकार न होने पाए इसलिए उनकी अच्छा से देखभाल किया जाए.
बच्चे का समय- समय पर उपचार किया जाए. मौके पर सीएचओ मीनाक्षी शर्मा, आशा संगिनी, शशि बाला देव, एनम कुसुम लता चंद्रावती देवी आशा नीलम मौर्य चिंता देवी संगीता देवी प्रियंका देवी संजू देवी पूनम पांडे चंद्रकला साथ में रोजा संस्था की पूजा देवी, रविंद्र, सुनील भी मौजूद रहे.
Report:अम्बुज मोदनवाल