◆Uttar pradesh News In Hindi
अगर आप भी दिव्यांगजनों एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं जनपद में कार्यरत स्वैच्छिक संगठनों/सेवा योजकों में से हैं तो ”विश्व दिव्यांग दिवस” के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं.
◆Purvanchal News Print
चंदौली : जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राज बहादुर सिंह ने बताया कि दिव्यांगजनों एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं जनपद में कार्यरत स्वैच्छिक संगठनों/सेवा योजकों को प्रत्येक वर्ष- 03 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय दिवस ”विश्व दिव्यांग दिवस” के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जायेगे.
1- सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी/स्वनियोजित दिव्यांगजन.
2- दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेन्ट अधिकारी या एजेन्सी के लिए.
3- दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था के लिए.
4- प्रेरणाोत हेतु पुरस्कार.
5- दिव्यांगजन के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास के लिए.
6- दिव्यांगजन हेतु बाधामुक्त वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए.
7- दिव्यांगजन के पुनर्वास सेवाए प्रदान करने वाला सर्वश्रेष्ठ जिला.
8- सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग वयस्क व्यक्तियों एवं सर्वश्रेष्ठ बालक/बालिका .
9- सर्वश्रेष्ठ ब्रेल प्रेस.
10- दिव्यांगजन के लिए सर्वोत्तम अनुकूल वेबसाइट.
11- सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी.
इसके साथ ही दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी के लिए इत्यादि क्षेत्रों क्रियाशील व्यक्ति, शासकीय विभाग, आटोनामस बाड़ी, लोकल बाडिज प्राइवेट सेक्टर या स्वौच्छिक संगठनों को प्रोत्साहित करने तथा विस्तारित योजनाओं/कार्य क्षेत्र में गतिशीलता लाने तथा नये आयामों को प्राप्त करने के लिए प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करना है.
उपरोक्तानुसार उल्लेखनीय है कि दिव्यांगता के उपरोक्त क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार एवं राष्ट्रीय पुरस्कार .
इस वर्ष 03 दिसम्बर, 2020 को अंतर्राष्ट्रीय दिवस ”विश्व दिव्यांग दिवस” के अवसर पर दिये जाने हेतु निर्धारित प्रारूप अथवा भारत सरकार की पर उपलब्ध आवेदन प्रारूप पर आवेदन पत्र अंन्तिम दिनांक 22.08.2020 तक तीन प्रतियों में आमंत्रित किये जाते है.
अधिक जानकारी हेतु अधोहस्ताक्षरी कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कक्ष संख्या 01 भू-तल पंजाब नेशनल बैंक के ठीक सामने स्थित है, किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सूचना प्राप्त की जा सकती है.
रिपोर्ट-रविन्द्र यादव