●पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प, मामला ताज नगरी आगरा का
●बस को फाइनेंस कम्पनी के कर्मियों ने किया अगवा, यात्री सुरक्षित ●Purvanchal News Print
आगरा/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ताज नगरी आगरा (Agra) में बुधवार को हथियारबंद बदमाशों (Criminals) ने सवारियों से भरी एक बस को हाईजैक (Bus Hijack) कर लिया. बस हाईजैक की सूचना पर पुलिस (Police) महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
गुरुग्राम से मध्यप्रदेश जा रही एक प्राइवेट बस को बदमाशों ने हाईजैक कर लेने की खबर है.ड्राइवर और कंडक्टर को उतारकर बदमाश बस को अज्ञात जगह ले गए हैं.
यह घटना बुधवार तड़के घटी जब थाना मलपुरा इलाके में प्राइवेट बस को हथियारबंद बदमाशों ने हाईजैक कर ले गए.
इस बस में 34 यात्री सवार हैं. ड्राइवर और कंडक्टर की सूचना के बाद पुलिस विभाग सकते में आ गई. इस मामले में पुलिस ऐक्टिव हो गई है.
मगर यह खबर फैलते ही आगरा से लेकर लखनऊ तक पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगरा के मलपुरा क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने यात्रियों से भरी बस को अगवा किया है.
आगरा एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि मलपुरा के न्यू दक्षिणी बाईपास स्थित रायभा टोल प्लाजा के पास से बस फाइनेंस के कर्मचारी ले गए. बॉस को हाईजैक नहीं किया गया है.
बस में सवार सभी सवारी सुरक्षित हैं. पत्रकारों की जांच में सामने आया है कि बस फाइनेंस कंपनी के कर्मी ले गए हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है.