चन्दौली: एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते पीथापुर सचिव को किया गिरफ्तार, हैंडपंप लगवाने को मांग रहा था 5 हजार नगदी

चन्दौली: एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते पीथापुर सचिव को किया गिरफ्तार, हैंडपंप लगवाने को मांग रहा था 5 हजार नगदी

●Uttar Pradesh News In Hindi

जब एंटीकरप्शन टीम ने ग्राम सचिव को रंगेहाथ पांच हजार रुपये घुस लेते पकड़ा तो ब्लॉक के अधिकारी और कर्मचारियों के होश उड़ गए हैं. चर्चा है कि सकलडीहा विकास खंड में ऐसी घूसखोरी आये दिन होती रहती है, जबकि कोई ग्रामीण बीडीओ से शिकायत करता है तो जांच करने का बहाना बनाकर शिकायत को फाइलों में दबा दिया जाता है.

एंटी करप्शन टीम के साथ गिरफ्तार सचिव फोटो: pnp

●Purvanchal News Print

चन्दौली/ लखनऊ :  उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के भ्रष्टाचार मुक्त शासन व्यवस्था को चन्दौली के अधिकारी-कर्मचारी धक्का पहुंचाने से बाज नहीं आ रहे हैं. 

खबर है कि चन्दौली जनपद में सकलडीहा विकास खंड के पीथापुर गांव के सचिव को बुधवार को एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. 

एंटीकरप्शन टीम के इस कार्रवाई से ब्लॉक मुख्यालय अधिकारी और कर्मचारियों में खलबली मच गई है. एंटीकरप्शन टीम ने मुकदमा दर्ज कार्रवाई के बाद आरोपी को कोतवाली पुलिस को सौप दिया है.

सकलडीहा विकास खंड के पीथापुर गांव के पूर्व प्रधान व सपा नेता संजय प्रताप सिंह एक हैंडपंप लगवाने के लिये लम्बे समय से परेशान थे.

 आरोप है कि हैंडपंप लगवाने के लिये सचिव द्वारा पांच हजार रूपये की मांग की जा रही थी, जिसे लेकर शिकायतकर्ता पूर्व प्रधान संजय सिंह द्वारा एंटी करप्शन टीम को सूचित किया गया था.

 बुधवार को दोपहर दो बजे करीब सचिव बीके सेठ को उसके कार्यालय में पूर्व प्रधान संजय सिंह ने पांच हजार रूपया घूस दिया तो टीम ने रंगे हाथ सचिव को गिरफ्तार कर लिया. 

इस कार्रवाई से ब्लॉक के अधिकारी और कर्मचारियों के होश उड़ गए हैं. चर्चा है कि विकास खंड में ऐसी घूसखोरी आये दिन होती रहती है, जबकि कोई ग्रामीण बीडीओ से शिकायत करता तो जांच करने को बहाना बनाकर शिकायत को फाइलों में दबा दिया जाता है.

आरोप है कि नवनियुक्त विकास खण्ड अधिकारी ने जब से यहां कार्यभार संभाला है तब से करप्शन और बढ़ गया है. यही नहीं ब्लॉक परिसर में सचिवों के गांवों में लगाई गई ड्यूटी लिस्ट ठीक न होना भी कई सवाल खड़ा करता है.

 इस बाबत एंटी करप्शन टीम प्रभारी संतोष कुमार दीक्षित ने बताया कि शिकायत कर्ता की तहरीर पर पांच हजार रूपया घूस लेते सचिव को गिरफ्तार कर न्यायालय से जेल भेजा जायेगा. 

गिरफ्तार करने वालो में निरीक्षक उपेन्द्र सिंह यादव, नरेन्द्र सिंह, विजय नारायण प्रधान, पुनित सिंह, सुनील यादव, अश्वनी पांडेय आदि मौजूद रहे.

[भूपेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट]