![]() |
फ़ोटो,pnp: पूर्व सांसद के जन्मदिन पर केक काटते सपाई |
रेवसां ग्राम प्रधान विक्की यादव ने कहा कि पूर्व सांसद रामकिशुन यादव की राजनीति में एक अलग ही पहचान बना है. इनके व्यक्तित्व और कृतित्व से हर कोई प्रभावित हो जाता है, अपने कार्यकाल में ऐसे बहुत से मुद्दे सांसद में उठाकर चंदौली जनपद को गौरवान्वित करने का काम किया है. ऐसे राजनेताओं कि आज हमें जरूरत है. इससे पूर्व ग्राम प्रधान के आवास पर दर्जनों सपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर इनका जन्मदिन मनाया और इनकी लंबी दीर्घायु की ईश्वर से कामना की. इस मौके पर निरंजन यादव ,संतोष यादव, विजय गोंड बॉर्डर, मंटू यादव, कमलेश गोंड ,अजय गोंड, नंदू यादव, मोनू ,विकास, सचिव, राजू खान ,बल्लू दादा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे. [भूपेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट]