![]() |
फोटो pnp: अधिकारियों को निर्देश देते हुए वाराणासी कमिश्नर |
श्री आयुक्त ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 पॉजिटिव एवं नेगेटिव मरीजों जो कि L1 व L2 हॉस्पिटल में भर्ती हैं उनको कोविड के उपचार के साथ-साथ उन्हें पहले से जो बीमारी है उसकी भी दवाओं को प्रतिदिन देने के निर्देश दिया. कहा कि चिकित्सकों से किसी भी स्तर पर लापरवाही न होने पाये इस पर विशेष ध्यान रखना होगा. वहीं जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मरीजों से रेंडम वार्ता के लिए एक टीम गठित कर रोगियों से फोन पर संपर्क कर पहले से चल रही दवाई मिल रही है की जानकारी प्राप्त किया जाए और उसका अंकन भी रजिस्टर में किया जाय. कंटेनमेंट एरिया में सस्पेक्टेड व्यक्तियों की जांच अवश्य करा लेने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया. साथ ही ऐसे आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्री जो सक्रिय नहीं हैं उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया गया. आयुक्त ने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में मोबाइल बैन व स्टाल लगाकर डायबटीज सहित अन्य गंभीर बीमारियों वालों व्यक्तियों की जांच कराने के निर्देश दिए.
श्री आयुक्त ने कहा कि होम आइसोलेट रहने वाले व्यक्ति के घर में कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिए शासन से दिए गए प्रोटोकाल के तहत अलग कमरा और शौचालय पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, थ्री लेयर मास्क, सैनिटाइजर, हैंडवास इत्यादि होने अनिवार्य हैं यदि शासन के प्रोटोकाल के तहत सारी व्यवस्थाएं पाई जाती है तो उनको होम आइसोलेट की व्यवस्था के लिए छूट प्रदान किया जा सकता है. इसके लिए चिकित्सक की टीम मौके पर जाकर सहमति देंगे. मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना से डर के नहीं डट के लड़ने की जरूरत है. लोगों को सावधानियां बरतने के लिये प्रेरित किया जाय .कहा शासन से दिए गए निर्देशों का पालन जनपद में शत-प्रतिशत सुनिश्चित हो इसके लिए सारी तैयारियां दुरुस्त रहें.
बैठक के दौरान जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आयुक्त मंडल वाराणसी द्वारा दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित हो। वहीं जिलाधिकारी ने मंडलायुक्त को भरोसा दिलाया कि दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत पालन किया जायेगा. बैठक से पूर्व मंडलायुक्त ने चंदौली नगर पंचायत के गांधीनगर व कमला नगर का स्थलीय निरीक्षण कर साफ सफाई, सैनिटाइज की व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर में डोर टू डोर सैनिटाइज व साफ-सफाई होता रहे इसके लिए सफाई कर्मियों की पर्याप्त व्यवस्था बनी रहे. आयुक्त ने अधिशासी अधिकारी से सफाई कर्मियों की संख्या से भी अवगत हुए. मंडलायुक्त ने जिला चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण कर लेबर रूम, ऑपरेशन कक्ष सहित वार्ड का निरीक्षण किया. निरीक्षण में साफ-सफाई, सावधानी सहित कोविड-19 के सुरक्षा के बारे में जानकारी ली. साथ ही चिकित्सकों को कोविड-19 से लड़ने के लिए ठोस रणनीति बनाने के निर्देश दिए.
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे. रिपोर्ट: भूपेंद्र कुमार