कोरोना लॉकडाउन में बेरोजगार हुए तो बन गए फर्जी पुलिस, ट्रकों से वसूली करते पकड़े गए चार युवक

कोरोना लॉकडाउन में बेरोजगार हुए तो बन गए फर्जी पुलिस, ट्रकों से वसूली करते पकड़े गए चार युवक

●Uttar Pradesh News In Hindi

 वैश्विक महामारी कोरोना के लॉक डाउन ने जब बेरोजगार कर दिया तो चार युवक फर्जी सिपाही बनकर ट्रकों से वसूली करने का काम करने लगे. यूपी पुलिस ने गश्त के दौरान ट्रक चालकों से वसूली करते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. ये सभी युवक गाजीपुर के रहने वाले हैं.  

कोरोना में बेरोजगार हुए तो बन गए फर्जी पुलिस, ट्रकों से वसूली करते पकड़े गए चार युवक

●Purvanchal News Print 

धीना/ चंदौली: वैश्विक महामारी कोरोना लॉकडाउन ने जब इन युवकों को बेरोजगार कर दिया तो फर्जी सिपाही बनकर ट्रकों से वसूली करने का काम शुरू कर दिए. 

यूपी पुलिस ने गश्त के दौरान ट्रक चालकों से फर्जी पुलिस बनकर वसूली करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. 

इनके पास से नकदी ₹68190 रुपये के साथ चार मोबाइल फोन समेत एक ब्लैक कार व एक मोटरसाइकिल बिना नंबर बरामद हुआ है. पकड़े गए चार चारों युवक गाजीपुर के रहने वाले हैं. 

यह मामला है उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद के धीना थाना अंतर्गत महुंजी क्षेत्र का. गुरुवार को धीना पुलिस जब गश्त पर निकली थी तभी वीर बहुरिया पुल के पार महुंजी के तरफ से कुछ व्यक्ति फर्जी पुलिस बनकर ट्रक चालकों से वसूली कर रहे थे, 

पुलिस टीम ने उन्हें घेर करके पकड़ लिया. गिरफ्तार किए गए युवकों ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण वे लॉकडाउन में बेरोजगार हो गए थे, तब फर्जी पुलिस बनकर ट्रकों से अवैध वसूली करना शुरू कर दिया ताकि उनका जेब खर्च निकल सके. 

पकड़े गए व्यक्तियों में एक गंगाफल राम निवासी लहूआर थाना जमानिया, दूसरा शिवाकांत चतुर्वेदी निवासी ढढनी (भानमन राय) थाना सुहवल, तीसरा दीपक सिंह यादव निवासी नगदी पुर थाना रेवतीपुर और चौथा उपेंद्र सिंह यादव निवासी कालनपुर थाना जमानिया गाजीपुर के हैं. 

पुलिस ने इनके पास से ब्लैक कार यूपी 61 एडी 5747 इसके साथ बगैर नंबर की एक स्प्लेंडर हीरो होंडा ब्लैक गोल्ड सहित चार मोबाइल फोन तथा ट्रकों से वसूली का नगदी ₹68190 बरामद हुआ है.

 इन सभी युवकों के खिलाफ धारा- 419/420/ 504/ 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले में धीना पुलिस की खूब सराहना हो रही है.