●Purvanchal News In Hindi
पूर्वांचल/कौशाम्बी: पूर्वी उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के कौशाम्बी में एक अधेड़ मजदूर की गंगा में डूबने से मौत हो गई .
![]() |
सांकेतिक फोटो |
पुलिस ने बताया कि सैनी थाना क्षेत्र के घड़ियालीपुर गांव निवासी संतोष मजदूरी का काम करता था. संतोष शुक्रवार को स्नान करने के लिए गंगा किनारे घाट पर गया तभी उसका पैर फिसल जाने से वह गंगा के तेज लहरों में बह कर चला गया.
आसपास के लोग शोर मचाए, जब तक लोग इकट्ठा होते कि वह उसकी लाश का कहीं अता पता नहीं चला.
पुलिस खबर का पाकर मौके पर पहुंची मगर अभी तक उसका शव निकाला नहीं जा सका है.
(ख़बर स्रोत: pnp व अन्य)