◆Bihar News In Hindi
कुल्हड़िया चौक पर ओवरब्रिज पुलिया के नीचे से दो पहिया वाहनों का एक मात्र आवागमन का रास्ता है. मगर पुलिया में पानी भरने एवं नीचे की तल उखड़ जाने से क्षेत्रीय लोग जान जोखिम में डालकर नेशनल हाईवे सड़क पर डिवाइडर पार करने को मजबूर हैं.
![]() |
पानी से भरा पुलिया: फोटो-pnp |
दुर्गावती (कैमूर): राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क कुल्हड़िया चौक पर ओवरब्रिज पुलिया के नीचे से दो पहिया वाहन छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन जारी रहता है.
पुलिया में पानी भरने एवं पुलिया के नीचे की तल उखड़ जाने से क्षेत्रीय लोग जान जोखिम में डालकर नेशनल हाईवे सड़क पर डिवाइडर पार करते नजर आ रहे हैं.
आवागमन के लिए कुल्हड़िया चौक से छावो पथ मार्ग होते हुए चांद जाने एवं चौक से महरिया छाता करारी कई दर्जनों गांवों के लोगों की इसी पुलिया से ही निकासी और आना जाना रहता है.
जिस पुलिया में जलजमाव और नीचे का तल उखड़ जाने के कारण आवागमन बाधित है. बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग और एनएचआई विभाग के द्वारा उक्त पुलिया का निर्माण कराया गया था.
जिस पुलिया से प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन का आवागमन रहता है. जो इन दिनों बरसात हो जाने के कारण पुलिया में जलजमाव की समस्या बनी है.
खास बात तो यह है कि दुर्गावती प्रखंड के तमाम क्षेत्र से आने वाले राजनेता समाजसेवी जिला से लेकर प्रखंड स्तर एवं अनुमंडल स्तर के पदाधिकारी उसी रास्ते से होकर गुजरते हैं लेकिन किसी का ध्यान इस ओर आकृष्ट नहीं होता है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिया के नीचे तल की मरम्मत करने के लिए एनएचआई विभाग से मांग की गई थी लेकिन अभी तक एनएचआई विभाग के कोई पदाधिकारी संज्ञान नहीं लिया जिसे लेकर ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है और ग्रामीण अपना जान जोखिम में डालकर सड़क को पार करने के लिए विवश हैं.
अगर पुलिया मरम्मत का कार्य एनएचआई विभाग द्वारा नहीं कराया गया तो ग्रामीण आक्रोश मार्च निकालेंगे.
रिपोर्ट :संजय मल्होत्रा