●Uttar Pradesh News In Hindi
![]() |
सड़क पर घायल महिलाएं फोटो:pnp |
जैसे ही सूचना थाना शहाबगंज प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय को लगी, वे तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल पड़े महिलाओं और बाइक सवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है.
खबर है कि एक व्यक्ति बाइक पर दो महिलाओं को बैठाकर चकिया की तरफ से चन्दौली की जा रहा था वहीं चन्दौली की तरफ से पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ दिनेश सिंह चकिया में ब्लड डोनेट कराने के लिए जा रहे थे, जैसे ही मुरकौल के पास अंधे मोड़ पर दोनों गाड़ियां पहुंची कि बाइक सवार सीधे जाकर कार यूपी 67V / 4296 से टकरा गया.
जिसमें बाइक पर सवार राजेन्द्र 50 वर्ष, पार्वती 70 वर्ष व रंजन 25 वर्ष बुरी तरह घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना जैसे ही थाना शहाबगंज प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय को लगी तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल पड़े महिलाओं और बाइक सवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज में भर्ती कराया.
जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का उपचार किया गया . वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ संजय कुमार से पूछने पर बताया कि दो महिला-एक पुरुष को चोट लगी है जो वे सभी खतरे से बाहर हैं. यहां उनका इलाज किया जा रहा है.
[भूपेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट]