गैस सिलेंडर की गाड़ी ड्राइवर से हुई लूट का पर्दाफाश , तमंचा जिंदा कारतूस व नगदी रकम के साथ एक गिरफ्तार

गैस सिलेंडर की गाड़ी ड्राइवर से हुई लूट का पर्दाफाश , तमंचा जिंदा कारतूस व नगदी रकम के साथ एक गिरफ्तार

■Chandauli News In Hindi

 चंदौली: बीते दस अगस्त को बलुआ थाना अन्तर्गत मोहरगंज चौकी के समीप गैस सिलेंडर की गाडी ड्राइवर से हुई लुट का पुलिस ने खुलासा किया है .

इस मामले में एक अभियुक्त को 315 बोर के तमंचा एक जिन्दा कारतूस व लुट के 7400 रूपये के साथ पकड़ा गया है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विपिन सिंह निवासी खरखोलिया धानापुर थाना अपने तीन साथियों के साथ मिलकर गैस सिलेंडर के गाडी ड्राइवर को बिना नं की गाड़ी सीटी 100 से रोक कर 47600 रू लूट लिए थे. 

जिसकी सुराग कसी में पुलिस पहले से लगी थी. इसी बीच बजरिये मुखबिर की सूचना मिली की घटना का एक अभियुक्त भलेहटा नहर से मुगलसराय जा रहा है.

 पुलिस ने जाल बिछाते हुए चेंकिग करना शुरू किया. इसी बीच दो अभियुक्त भलेहटा नहर से आते दिखे निशान देही पर जब पुलिस पकड़ने दौड़ी तो दोनों भागने लगे. 

पुलिस ने खदेड़कर विपिन को पकड़ लिया, जिस पर पहले से ही सात मुकदमे दर्ज हैं. 

जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने अभियुक्त 392 के अन्तर्गत जेल भेज बाकी दो साथियों की तलाश में जुट गई है. 

भूपेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चन्दौली, पूर्वांचल न्यूज प्रिंट