भाजपाइयों ने युग पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर किया नमन

भाजपाइयों ने युग पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर किया नमन

● Uttar Pradesh News In Hindi 

चन्दौली में भाजपाइयों ने युग पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपेई की दूसरी पुण्यतिथि मनाते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनकी तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

 अटल बिहारी बाजपेयी फोटो:pnp
●Purvanchal News Print

कमालपुर/चन्दौली: 

सैयदराजा विधानसभा भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को पार्टी के संस्थापक व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी का पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई. 

भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश सिंह  ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया.

भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य गणेश अग्रहरि ने कहा कि आज भाजपा देश को दिशा व दशा देने में तेजी से आगे बढ़ रहा है. पार्टी को नीति व सिद्धांतो पर ले जाने में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अहम योगदान है.

 

कमालपुर में नमन करते भाजपाई फोटो:pnp 


      आज की पीढ़ी उनके बताए हुए रास्तों पर चलकर राजनीति का ककहरा पढ़ रहे है. राजनीति को सही पायदान देने में उनका सराहनीय योगदान रहा है  उनकी प्रत्येक कविताओं में शरीर मे ऊर्जा भरने का काम करती है. 

 इसे भी पढ़े: Covid-19: चन्दौली में दो विदेशी सहित 61 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

भारतीय राजनीति के ऐसे युगपुरूष थे जिन्होंने मूल्यों एवं आदर्शों के साथ शुचिता एवं सुशासन की राजनीति को बढ़ावा दिया. उनका, सबका साथ सबका विश्वास का भाव आज भी हम सबके लिए प्रेरणा दायक है. 

इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश सिंह, मंडल महामंत्री श्यामसुन्दर सिंह, मंत्री विकास गुप्ता, संजय मिश्रा,सोनू गुप्ता आदि रहे. 

Report: रविन्द्र यादव