अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा कुछमन गांव को जाने वाला मुख्य मार्ग, जनप्रतिनिधि भी खामोश

अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा कुछमन गांव को जाने वाला मुख्य मार्ग, जनप्रतिनिधि भी खामोश

 सकलडीहा(चन्दौली): विकास खंड के कुछमन रेलवे फाटक से होकर गांव को जाने वाला मुख्य मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. 

इससे आवागमन करने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जबकि जनप्रतिनिधि भी इस समस्या की ओर से आंख मुद्दे हुए हैं.

 फोटो: बदहाल पड़ा कुछमन गांव का मुख्य मार्ग

कुछमन रेलवे क्रॉसिंग के पास से होकर गांव को गुजरने वाली मुख्य मार्ग का मरम्मत के एक वर्ष भी नहीं बीत रहा है कि पूरी मार्ग खराब होकर गड्ढे में तब्दील हो गई है .

जिस पर हल्की बरसात होते ही जल जमाव की स्थिति पैदा हो जा रही है. जिससे ग्रामीणों को आवागमन करना मुसीबत भरा साबित हो रहा है.

 आए दिन ग्रामीण उसमें गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं. इसकी शिकायत भी ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से लेकर विभागीय अधिकारियों से किया लेकिन इस पर अभी तक कोई पहल नहीं की गई. 

इसको लेकर गांव के महेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, जयप्रकाश यादव, बच्चा, रवि आदि लोगों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है.