दुर्गावती (कैमूर): पुलिस ने हत्या के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया: पिछले दिनों एक युवक का शव दुर्गावती नदी के तट से बरामद किया गया था. शव मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. जहां पहुंचे एसपी दिलनवाज अहमद ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया और 24 घंटे में अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए. इसके बाद पुनः आवागमन चालू कराया गया. मृतक तौकीर आलम के पिता जमील मियां के द्वारा दुर्गावती थाना कांड संख्या 208/20 शुक्रवार को दर्ज कराया गया था. जिसके आलोक में पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान जांच के बाद शनिवार को हत्या के मामले में संलिप्त सलमान अली पिता जमालु मियां व बिट्टू पाल पिता सूर्य प्रकाश पाल दोनों साकिम दुर्गावती बाजार निवासी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर पता चला कि दुर्गावती बाजार निवासी नौशाद मियां के बेटी से 3 माह पहले सलमान खान का शादी हुआ है. इनके पत्नी की तरफ मृतक तौकीर आलम हमेशा देखता रहता था. जिस पर प्रेम प्रसंग का संदेह होने पर सलमान खान व दोस्त बिट्टू पाल दोनों मिलकर गुरुवार की रात्रि 10:00 बजे तौकीर आलम को फोन कर बुलाया और मारपीट कर गमछा से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई. और शव को नदी किनारे मिट्टी में ढक दिया गया. नौशार मियां की बेटी को हत्यारा सलमान खान ने शादी की नियत से कुछ दिन पहले भगा ले गया था. जिसको मृतक तौकीर आलम ने पकड़ा था। जिसको लेकर सलमान खान काफी नाराज चल रहा था. सलमान की पत्नी भी तौकीर आलम से मिलने के लिए दुर्गावती बाजार आया करती थी. दोनों पकड़े गए अपराधियों की पुलिस ने मेडिकल जांच कराते हुए जेल भेज दिया है. रिपोर्ट: संजय मल्होत्रा