■Bihar News In Hindi
दुर्गावती (कैमूर): थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कर्णपुरा निवासी संत बब्बन राम की बीमारी की वजह से मौत हो गई, यह खबर सुनते ही रविदासिया संगठन में शोक की लहर दौड़ गई. आज सुबह उनका दाह संस्कार किया गया.
![]() |
शोक व्यक्त करते हुए रविदासिया संगठन के लोग |
जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार के दिन अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण परिजनों ने भभुआ प्राइवेट क्लीनिक संत गुरु अस्पताल में भर्ती कराया था,
जहां 24 घंटे बीतने के बाद डॉक्टरों ने जवाब दे दिया और बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
रेफर की खबर सुनते ही परिजनों ने आनन-फानन में मुगलसराय के चकिया चौराहे पर चरक हॉस्पिटल एंड फैक्चर सेंटर में भर्ती कराया गया.
जहां देर रात्रि इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में मातम छा गया. वहीं अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के पदाधिकारियों में शोक में डूब गए.
संत बब्बन राम के पुत्र अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन कैमूर जिला महासचिव सरोज कुमार ने अपने आप को संभालते हुए एंबुलेंस के द्वारा शव को लेकर बुधवार की रात्रि करीब 2:00 बजे अपने घर पर पहुंचे. जहां परिवार में हाहाकार मच गया, सभी लोग रोने बिलखने लगे.
गुरुवार की सुबह भारी संख्या में अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के सैकड़ों पदाधिकारी पहुंचकर दाह संस्कार किया गया.
रिपोर्ट: संजय मल्होत्रा