●Bihar News In Hindi
दुर्गावती (कैमूर): राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क पर एनएचएआई विभाग द्वारा अधिग्रहण किए गए जमीन का पैसा देने के बाद भी लोग अपनी अपनी इच्छा से मकान को नहीं खाली कर रहे थे.
![]() |
फोटो- जेसीबी देख सहमे ग्रामीण |
यहां समय सीमा बीत जाने के बाद भी लोगों ने अपना मकान नहीं हटाया तो आखिरकार एनएचएआई को जेसीबी के साथ पुलिस बल और मजिस्ट्रेट को लेकर घरों को गिराने के लिए जाना पड़ा.
लेकिन जैसे ही जेसीबी कुछ मकानों को गिराने के लिए आगे बढ़ा तो ग्रामीणों ने एक स्वर से पदाधिकारियों से समय मांगा. ग्रामीणों के आग्रह पर जेसीबी के साथ आखिरकार अधिकारी लौट गए.
अधिकारियों ने कहा कि दिए गए समय के मुताबिक मकान खाली कर दें अन्यथा ऐसा नहीं करते हैं तो इसका जिम्मेवार एनएचएआई नहीं होगा.
★ रिपोर्ट:संजय मल्होत्रा