●Uttar Pradesh News In Hindi
ओरैया/ लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ओरैया जनपद के सदर क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक मुठभेड़ में पुलिस ने रिटायर्ड पशु चिकित्सक व अनाज व्यापारी की हत्या में फरार चल रहा 25 हजार का इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया.
मुठभेड़ में हत्यारोपी के पैर में गोली लगी है जबकि इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है.
ओरैया अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने यहां बताया कि मूल रूप से फफूद क्षेत्र में पीयरपुर निवासी रिटायर्ड पशु चिकित्सक व अनाज व्यापारी कैलाश नारायण 10 सितंबर को रुपए के लेन-देन में हत्या करने के बाद अपराधी फरार चल रहा था.
इसके ऊपर यूपी पुलिस ने 25000 रुपये का इनाम रखा है. आज उसे मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
खबर है कि पुलिस अपराधी के बीच दोनों तरफ से गोली भी चली, इसमें कांस्टेबल घायल हो गया है जिसका नाम सुमित बताया गया है.