●Chandauli News In Hindi
![]() |
कुलदीप का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए ले जाते परिजन, फोटो-सोशल मीडिया |
लोगों के आक्रोश की वजह यह थी कि जवान का शव केवल एक एम्बुलेंस से भेजा गया था, शव के साथ कोई सेना का जिम्मेदार भी नहीं आया. इसलिए क्षेत्र के लोग नाराज हो गए और धानापुर चौराहे पर सेना जवान के शव के साथ धरने पर बैठ गए और चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन करने लगे. यहां पूरा हंगामा खड़ा हो गया.
लोंगों का कहना था कि सेना के अधिकारियों ने शहीद हुए जवान का अपमान किया है और राज्य सरकार ने भी इसकी अनदेखी की है. कुलदीप का शव सम्मान के साथ यहां आना चाहिए था. उनका कहना था कि कुलदीप ने अपने देश के लिए जीवन भर लड़ता रहा है और भले ही उसकी मौत हार्टअटैक से हुई हो.
इस तरह उसका अंतिम संस्कार करने की कोशिश सेना के जवानों द्वारा सीधा अपमान करना ही कहा जायेगा. इसे लेकर यहां हो रहे धरना प्रदर्शन की खबर पाते ही मौके पर जनपद के अधिकारी पहुंचने लगे और कुछ देर बाद मौके पर सकलडीहा एसडीएम भी वहां पहुंच कर सबको समझाने में जुट गए. बाद में परिजन व अन्य लोग मान गए.
![]() |
कुलदीप को सलामी देते सेना के जवान, फोटो-सोशल मीडिया |
राजकीय सम्मान के साथ हुआ सेना के जवान का अंतिम संस्कार
दोपहर बाद सेना के अधिकारियों और जवानों के पहुंचने के बाद कुलदीप का अमादपुर घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर उन्हें सलामी दी गई. अन्तिम संस्कार में गांव सहित क्षेत्र के लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई थी, सभी के आंखों में गम के आंसू थे.
![]() |
सोशल मीडिया , फोटो |
वर्ष 1995-96 में कुलदीप ने ज्वाइन किया था सेना
वर्ष 1995-96 कुलदीप कुशवाहा ने मिलिट्री को ज्वाइन किया था. मौजूदा समय में जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में कार्यरत थे रविवार को सुबह 10:00 बजे मोबाइल पर फोन पर परिजनों को एक सेना अधिकारी ने उनके मौत की सूचना दी. अंतिम संस्कार में क्षेत्रीय लोगों की काफी भीड़ जुट गई थी.
समाजवादी पार्टी नेता मनोज सिंह काका ने एक करोड़ रुपए की किया था मांग
![]() |
धरना पर बैठे मनोज सिंह काका, फोटो-सोशल मीडिया |
सपा नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने सेना के जवान कुलदीप कुशवाहा के परिजनों को एक करोड़ रुपये देने की मांग किया है. मनोज सिंह काका ने शहीद हुए सेना के जवान कुलदीप कुशवाहा के परिजनों की मदद के लिए एक करोड़ रुपए धनराशि आर्थिक मदद के रूप में देने की मांग कर डाला.
कहा- कुलदीप कुशवाहा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाए. इस मांग को लेकर वे धानापुर में जमानियां मार्ग पर अपने साथियों के साथ में धरने पर बैठ गए. कहते हैं कि सेना के जवान कुलदीप कुशवाहा के पार्थिव शरीर को इस तरह से भेजा कर सरकार व सेना के अधिकारियों ने सरासर अपमान किया है.
सपा नेता श्री काका ने कुलदीप कुशवाहा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किए जाने की मांग की. खबर पाकर क्षेत्र के कई समाजसेवी और सपा नेता मौके पर पहुंच गए हैं.