●Purvanchal News In Hindi
पूर्वांचल/ महराजगंज: आज जनपद महराजगंज सदर के उपजिलाधिकारी आर बी सिंह के बदायू स्थानांतरण के उपलक्ष्य में तहसील फरेन्दा के सभागार भवन में विदाई समारोह आयोजित किया गया.
नगर अध्यक्ष राजेश जयसवाल द्वारा उपजिलाधिकारी आर बी सिंह को अंगवस्त्र व मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किया गया.
विदाई समारोह में उनके निष्पक्ष व ईमानदारी से किये गए कार्य को याद किया गय. विदाई समारोह में भाषण के दौरान जहां एसडीएम भावुक हो गए वहीं कर्मचारियों की आंखें भी भर आईं.
उपजिलधिकारी सदर ने कहा कि कर्मचारी प्रशासनिक कार्यो में अधिकारियों की मदद करें. जनकल्याणी योजनाओं के संचालन में पूरी तत्परता के साथ कार्य करें.
कर्मचारियों ने माल्यर्पण कर भावभीनी विदाई दी. उपजिलाधिकारी ने फरेन्दा में पोस्टिंग रहने के दौरान के दिनों को याद करते हुए कहा कि समस्याओ के निस्ताकरण के लिए यहां के लोगो द्वारा किया गया सहयोग याद रहेगा.उल्लेखनीय है कि उपजिलाधिकारी श्री आर बी सिंह फरेन्दा में 2 वर्ष तक कार्यरत थे.
उपजिलाधिकारी श्री आर बी सिंह के विदाई समारोह में नगर अध्यक्ष राजेश जयसवाल,उपजिलाधिकारी फरेन्दा राजेश कुमार जायसवाल ,पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अशोक मिश्रा, तहसीलदार फरेन्दा नरेश चंद ,नौतनवा तहसीलदार अशोक गुप्ता,रजिस्ट्रार राम जतन यादव,लेखपाल संघ के अध्यक्ष कृष्ण मोहन यादव आदि लोग उपस्थित रहे.