●Chandauli News In Hindi
धान के कटोरे में घोटाले की बू आ रही है.किसानों के विकास की बात करते-करते उन लोगों ने ही हजम कर लिया करोङों रुपये. जांच की मांग को ले किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
![]() |
धरना प्रदर्शन करते किसान |
एक बार फिर किसानों ने इसकी जांच की मांग की है.
इस लिफ्ट की कई शुभ मुहूर्त में टेस्टिंग की गई लेकिन पानी घोसवा छलका के बजाय परसिया के पास जेवरियाबाद लक्ष्मनपुर माइनर में आधी दूरी पर गिराने के बाद फेल हो गया.
"चारी व अदसड पंप कैनाल निर्माण की जांच करने की मांग को लेकर भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के नेतृत्व में किसानों का अदसड पम्प कैनाल पर शनिवार को दूसरे दिन भी धरना जारी रहा. चेताया कि जब तक पम्प कैनाल की अनियमितता दूर कर किसानों को टेल तक पानी जब तक नहीं पहुंचता है तब तक धरना जारी रहेगा "
जानकारों की मानें तो सिंचाई की समस्या से जूझ रहे नरवन क्षेत्र में टेल के किसानों को राहत के लिए वर्ष 2016 में 32.77 करोड़ की लागत से 50 क्यूसेक क्षमता के न्यू चारी लिफ्ट कैनाल की मंजूरी मिलने की सूचना से धान के कोटरा के किसान में गदगद हो गए थे. इस पंप कैनाल से पानी अंडर ग्राउंड पाइप लाइन के जरिए घोसवा मुख्य नहर में स्थित नए छलका पर गिराया जाना निर्धारित किया था.
" भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के मण्डल अध्यक्ष मनमन सिंह ने कहा कि अदसड व चारी पम्प कैनाल के निर्माण में व्याप्त अनियमितता की जांचकर किसानों को टेल तक पहुंचाने के आंदोलन किया गया है. धरने में दिनेश बिंद,अंजनी सिंह, सन्तोष कुमार, अखिलेश कुमार, अम्बरीष सिंह सोनू शेषनाथ यादव व अजीत सिंह आदि शामिल रहे "
काफी लंबे चौड़े दावे व शोर शराबे के बीच इस योजना का शुभारंभ हुआ. जिसे पूरा करने की मियाद मार्च 2018 तय किया गया था. लेकिन तय मियाद के करीब ढाई वर्ष बाद गुजर जाने के बाद भी किसानों के खेतों में पानी नसीब नहीं हो सका.
लिफ्ट कैनाल का टेस्टिंग शुरू से ही हर बार फेल होत आ रहा है. जब सातवां परीक्षण किया जा रहा था तब अंडर ग्राउंड पाइप लाइन कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई.
तब विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार ने आधी दूरी पर परसिया गांव के समीप जेवरियाबाद लक्ष्मनपुर माइनर में परसिया गांव के समीप पानी गिरा कर टेस्टिंग किया गया. फिर एक बार तो आधी दूरी के बाद ही लिफ्ट कैनाल आठवीं टेस्टिंग में भी फेल हो गया.
जबकि आठवें टेस्टिंग से पूर्व फटी पाइप की जगह नई तकनीक से लोहे की पाइप लगाई गई थी, उसके बाद भी लिफ्ट कैनाल टेस्टिंग भी फेल हो गया.