●Purvanchal News In Hindi
कम्पोजिट विद्यालय अदसढ़ में सोमवार को निःशुल्क यूनिफार्म वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ड्रेस पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे।
![]() |
ड्रेस बांटते बीटीसी जिलाध्यक्ष डॉ. जय कुमार सिंह |
धीना/चन्दौली: कम्पोजिट विद्यालय अदसड में सोमवार को निःशुल्क यूनिफार्म वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बकायदा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बच्चों को सेनेटाइजर व थर्मल स्कैनिंग किया गया।
इसमें विद्यालय में कुल उपस्थित 301 बच्चों को विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष ड़ा0 जयकुमार सिंह ने यूनिफार्म वितरित किया। बच्चे दो दो सेट यूनिफार्म पाकर काफी खुश दिखे।
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष ड़ा0 जयकुमार सिंह ने कहा कि समाज मे शिक्षक दर्पण के रूप होता है।
समाज मे सभी व्यक्ति को किसी न किसी शिक्षक ने ज्ञान दिया होगा। ज्ञान के बिना व्यक्ति का कोई मोल नहीं है।
आज परिषदीय विद्यालयों में अच्छी शिक्षा देने के साथ बच्चो को किताब,भोजन,यूनिफार्म, जूता, मोजा व स्वेटर दे रही है।
ताकि सरकारी विद्यालयों के बच्चों को कान्वेंट विद्यालय की तरह उनको सुविधा दिया जा सके। विद्यालय में शैक्षिक माहौल देकर ही शिक्षा की गति को आगे बढ़ाया जा सकता है।
इस मौके पर ग्राम प्रधान संतोष शर्मा, चंद्रशेखर आजाद, अर्चना पांडेय, सतीश कुमार, विवेक सिंह, अनिल कुमार आदि रहे।
Source: रविन्द्र यादव