●Chandauli News In Hindi
●वरिष्ठ नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूलाल यादव ने कहा- पार्टी को अपूरणीय क्षति, अपना जीवन पार्टी के नाम समर्पित कर दिया था
![]() |
शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सपाई |
डीडीयू नगर : समाजवादी पार्टी कार्यालय मुगलसराय पर मंगलवार को कार्यकर्ताओं द्वारा एक शोक सभा आयोजित की गई. इसमें लखनऊ कार्यालय का कार्यभार संभालने वाले व विधान परिषद सदस्य एस आर एस यादव बापूजी की मौत पर शोक सभा में श्रद्धांजलि दी गई.
सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूलाल यादव ने कहा कि पार्टी के संस्थापक सदस्य व विधान परिषद सदस्य कि पिछले दिनों मौत हो जाने के बाद समाजवादी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई. इनकी मौत से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. इन्होंने अपना जीवन पार्टी के नाम समर्पित कर दिया था.
लखनऊ सपा कार्यालय का कार्यभार संभालते हुए प्रदेश के प्रत्येक कार्यकर्ता पदाधिकारी से इस कदर वाकिफ थे कि कार्यकर्ता भी उनसे घुल मिल कर बात करने से गुरेज नहीं करता था. याददाश्त शक्ति से इन्होंने कार्यकर्ताओं तक पहुंच बना रखी थी.
इससे पूर्व उनके तैलीय चित्र पर कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया.
इस मौके पर मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष जलालुद्दीन, पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल ,डॉ विनोद बिंद, गोंड संघ के जिला अध्यक्ष विजय गोंड बॉर्डर, रमेश सभासद ,महेंद्र प्रमुख ,नायाब अहमद, सुशील, विजय पटेल, विनोद यादव, सिकंदर पासवान, प्रेम नाथ तिवारी ,कमलेश यादव, धीरू रावत, प्रमोद कुमार, गणेश यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.
रिपोर्ट: रविन्द्र यादव