●Bihar News In Hindi
बिहार/दुर्गावती (कैमूर) : शनिवार को बीती रात करीब एक बजे चोरों के द्वारा खामीदौरा गांव में भैंस खोलने का मामला प्रकाश में आया है.
रामप्यारे राम की भैंस रात्रि को तीन चोर मिलकर खोल रहे थे, चोरों की आहट मिलने पर ग्रामीण जाग गए.
ग्रामीणों को जगा देख चोर भागने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने दौड़ाकर एक चोर को पकड़ लिया और दो चोर भागने में सफल रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक चोर बगल के गांव भदानी से भी एक भैंस खोले थे, जिसे गांव से कुछ दूरी पर से बांधे थे.
जिसको ग्रामीणों ने चोरों के द्वारा चुराई गई भैंस को धर दबोचा और चोर और भैंस समेत ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Report By: संजय मल्होत्रा