आकाशीय बिजली का कहर एक युवक की गई जान दो भैंस मरीं, आलमपुर में महिला झुलसी

आकाशीय बिजली का कहर एक युवक की गई जान दो भैंस मरीं, आलमपुर में महिला झुलसी

Chandauli News In Hindi

●मृतक के घर पहुंचे पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबू लाल यादव, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव सहित कई सपाई 

पूर्वांचल/चन्दौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के छोटू सराय गांव निवासी युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. दो भैंस भी काल के गाल में समा गई.

 सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं आलमपुर में आकाशीय बिजली से महिला झुलस गई, जिसका निजी अस्पताल में इलाज हो रहा है.

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के छोटू सराय गांव निवासी बाड़ू यादव के पांच पुत्रों में छोटा पुत्र राजन यादव 18 वर्ष रविवार को गांव के सिवान में भैंस चरा रहा था.

 इसी दौरान तक गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने लगी, जिसके चपेट में आने से राजन की मौत के साथ साथ दो भैंस भी इसके चपेट में आने से मौत के गाल में समा गई. 

इसकी जानकारी होते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. इसकी जानकारी होते ही घटनास्थल पर पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबू लाल यादव, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव,युवजन सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष चकरु यादव  सहित तमाम लोग परिजनों को ढांढस बहाने पहुंच गए.

उधर,आलमपुर गांव में भी बिजली की चपेट में आने से मंजू देवी 28 वर्ष भी झुलस गई. जिसको एसएस हॉस्पिटल पचफेड़वा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.