नौगढ़: सोलर पंप की मरम्मत को ले ग्रामीणों ने की नारेबाजी, प्रदर्शन

नौगढ़: सोलर पंप की मरम्मत को ले ग्रामीणों ने की नारेबाजी, प्रदर्शन

 Chandauli News In Hindi

 नौगढ़ के औराही गांव के दलित बस्ती में छह महीने से सोलर पंप बिगड़ा हुआ. इसकी मरम्मत न किए जाने से विरोध में ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.


नौगढ़/चन्दौली:
जनपद के विकास खंड नौगढ़ के औराही गांव के दलित बस्ती में छह महीने से बिगड़ा हुआ सोलर पंप की मरम्मत न किए जाने से विरोध में ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया एवं पंचायत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.

 यहां लगभग 50 परिवारों की बस्ती है और पंप खराब होने से पीने के पानी का संकट गहरा गया है. गांव के विशोक, शशांक आदि लोगों ने बताया कि पीने के पानी की समस्या का निराकरण के बाद हैंडपंप को सोलर के पैनल से जोड़कर पंप के जरिए पानी की सप्लाई होती थी.

 जिससे बस्ती के लोग पानी पीते थे लेकिन पिछले छह माह से पूरा सिस्टम खराब पड़ा है. इसके लिए अधिकारियों को शिकायत पत्र भी दिया गया एवं ग्राम प्रधान को सूचित किया गया, लेकिन अभी तक सोलर पंप खराब पड़ा हुआ है.

 पूरे बस्ती में पीने के पानी का संकट है. इस बस्ती में और कोई साधन नहीं है. जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. 

बस्ती के लोगों ने सोलर पंप के समक्ष खड़े होकर विरोध दर्शन करते हुए चेतावनी दिया है कि शीघ्र सोलर पंप का मरम्मत नहीं कराया गया तो खंड विकास अधिकारी नौगढ़ के कार्यालय का घेराव किया जाएगा.

 इस मौके पर जगजीवन ,राम प्रसाद, रामनरेश, हरदेव, मुन्नीलाल ,जगनारायण, नंदू मुनिया, कलावती, बुठली, आदि लोग मौजूद रहे.

Source: अशोक कुमार जायसवाल