●Chandauli News In Hindi
दानापुर रेल मंडल के कुछमन रेलवे ट्रैक के पास 37 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव मिला, मगर उसकी पहचान न हो पाने की वजह से पोस्मार्टम को भेज दिया गया.
फाइल फोटो
●Purvanchal News Print
चन्दौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के कुचमन गांव के समीप बुधवार को पटना रेलवे ट्रैक के पास 37 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
अज्ञात शव की नहीं हो पाई पहचान, पोस्टमार्टम भेजा गया
अलीनगर थाना क्षेत्र के कुचमन रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की सुबह के क्षत-विक्षत हालत में 37 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया. शिनाख्त नहीं होने पर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
लोग यह कयास लगा रहे थे कि ट्रेन से गिरने के कारण युवक की मौत हुई होगी. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया. शिनाख्त नहीं होने पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
सिर्फ खबरें ही समाधान भी जरूरी
इस लाश की पहचान के लिए पुलिस को चाहिए कि उसने जो भी शरीर पर कपड़े पहना हो उससे व अन्य शरीर के भाग को यदि कुछ पहचाने योग्य है कि सोशल मीडिया पर वायरल करें तो संभव हो पहचान का हल निकल सके, यह मात्र सुझाव है और पहचान के लिए एक समाधान की कोशिश है.
रिपोर्ट: भूपेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ चन्दौली