●Bihar News In Hindi
दुर्गावती (कैमूर): दुर्गावती के डाक बंगला परिसर में अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन कैमूर के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के फर्जी बिहार प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई.
उक्त संगठन के कैमूर जिला प्रचार सचिव अखिलेश कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन का प्रथम सम्मेलन विगत दिनांक 28 /10 / 2012 को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में संपन्न हुआ था.
जिसमें बिहार के संगतों ने सर्वसम्मति से जनार्दन रविदास को बिहार का प्रदेश अध्यक्ष चुना था.
अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन का द्वितीय सम्मेलन ग्रेट पब्लिक लाइब्रेरी इंस्टिट्यूट गर्दनीबाग पटना में हुआ था जिसमें पुनः दूसरी बार भी श्री जनार्दन रविदास जी को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया और दिनांक 4 नवंबर 2017 को अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन का संत सम्मेलन हुआ जिसमें धर्मगुरु विश्व गद्दी नशीन संत स्वामी निरंजन दास जी महाराज की पहली बार आगमन बिहार में हुआ जो उन्होंने अपने हस्ताक्षर से श्री फरेश राम पूर्व डीएसपी को बिहार के प्रभारी एवं श्री जनार्दन रविदास को बिहार का प्रदेश अध्यक्ष एवं छः राज्य का प्रभारी चुनकर नियुक्त किए.
जहां बिहार के उपस्थित हजारों हजार की संख्या में संत समाज ने ताली बजाकर समर्थन किया.
इन लोगों के नेतृत्व में बिहार में एकता के आधार पर संगठन चल रहा था, जो धर्म संगठन के बढ़ते जनाधार को देखकर आरएसएस और बीजेपी के द्वारा अपने सदस्य को खड़ा करा कर फर्जी रविदासिया धर्म संगठन बनाकर प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार को बना दिया.
जो आर एस एस का एजेंट है और फर्जी संगठन बनाकर रविदास समाज को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. रविदास समाज को इनके झांसे में नहीं आना चाहिए और हम सभी रविदासिया समाज के लोग अनिल कुमार से बिहार प्रदेश अध्यक्ष होने का प्रमाण पत्र कई बार मांग कर चुके हैं.
लेकिन इन्होंने आज तक बिहार प्रदेश अध्यक्ष होने का प्रमाण पत्र समाज में नहीं दिखा पाया.
जिसको लेकर रविदासिया समाज के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है और हम लोग एक बैठक कर यह निर्णय लिए हैं कि अगर प्रदेश अध्यक्ष होने का प्रमाण पत्र नहीं दिखाते हैं तो इनके ऊपर कोर्ट में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जो अनिल कुमार फर्जी बिहार प्रदेश अध्यक्ष होने का ढोंग रच रहे हैं और रविदासिया समाज के लोगों को गुमराह करने का षड्यंत्र बीजेपी के द्वारा रचा जा रहा है.
यह षड्यंत्र पाखंड वादियों के एक इशारे पर किया जा रहा है. इस बैठक की अध्यक्षता राकेश राम व संचाल सुमंत कुमार ने किया.
मौके पर मुकेश कुमार संतोष कुमार अजीत कुमार सुजीत कुमार बशीर अहमद तस्लीम अली इमरान खान आमोद यादव प्रदीप यादव गोविंद कुमार सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
Source: संजय मल्होत्रा