चन्दौली में पानी को लेकर हाहाकार, भाकियू का चौथे दिन भी धरना, कल करेंगे सांसद व विधायक का पुतला दहन

चन्दौली में पानी को लेकर हाहाकार, भाकियू का चौथे दिन भी धरना, कल करेंगे सांसद व विधायक का पुतला दहन

 ●Chandauli News In Hindi

चन्दौली में पानी को लेकर हाहाकार,भाकियू का चौथे दिन भी धरना जारी रहा. कल रविवार को आक्रोशित किसान सांसद व विधायक का पुतला दहन करनी की घोषणा की है.

पानी को लेकर धरनारत किसान

धीना/चन्दौली:
भारतीय किसान यूनियन(भानू)के तत्वावधान में असना टेल तक पानी की मांग को लेकर किसानों का धरना शनिवार को चौथे दिन भी जारी रहा. 

इन दिनों जनपद में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. मगर,अधिकारी व नेता इस समस्या के प्रति गंभीर नहीं दिख रहे हैं.

असना में धरनारत किसानों की मांग है कि जब तक टेल तक पानी नहीं पहुंच जाता है तब तक धरना जारी रहेगा. 

किसानों ने चेताया कि हमारी मांगो को तत्काल पूरा नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. 

धरना के चौथे दिन युवा विकास मंच किसान ने आंदोलन को तेज धार देने के लिए अपना समर्थन दिया. वही रविवार को मांगों को सांसद व विधायक का पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया.

युवा विकास मंच किसान के अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज किसान चार दिन से पानी की मांग को लेकर धरना दे रहा है. बावजूद किसानों को टेल तक पानी नहीं मिल पा रहा हैं.

 सिचाई विभाग की लापरवाही का नतीजा है कि किसानों को पानी के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है. वाबजूद किसानों की समस्याओं को दूर करना का काम नहीं किया जा रहा है. इससे किसान खेती को लेकर तमाम दिक्कतों का सामना कर रहा है.

धरना में मण्डल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव, संतविलास सिंह, अरुण सिंह, उदय नारायण सिंह,रविंद सिंह मुन्ना, प्रेमशंकर सिंह, श्यामबिहारी चौबे,मुन्नी बिंद, खुनखुन, शमशेर यादव आदि रहे. अध्यक्षता सुमंत सिंह अन्ना व संचालन धर्मेंद्र प्रताप ने किया.

 Source: रविन्द्र यादव