एसडीएम व सीओ ने असवरियाँ गांव में ढहा दिया दीवार

एसडीएम व सीओ ने असवरियाँ गांव में ढहा दिया दीवार


 ●Chandauli News In Hindi

चन्दौली: धानापुर विकास खण्ड के असवरिया गांव में यादव जाति द्वारा निर्मित दीवार को गुरुवार के दिन उप- जिलाधिकारी सकलडीहा प्रदीप कुमार व पुलिस उपाधीक्षक सकलडीहा भुवनेश चिकारा के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक सहित धानापुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर पुरानी निर्माण की गई दीवार को ढहा दिया. जबकि उनके द्वारा प्रशासन का जबरदस्त विरोध भी किया गया.
                                               
यहां के ग्रामीण पंचम यादव, प्यारे यादव सहित लोगों ने कहा कि पाटीदारों की आपसी सहमति से गली छोड़ी गई थी. 

परन्तु यह तय हुआ था कि इस गली से गांव का पानी ग्राम समाज के पोखरी में गिरता रहेगा परतु दूसरे पक्ष के भास्कर यादव ,प्रभु यादव आदि ने पोखरी को अपना नम्बर बताते हुए आधी पोखरी पाट ली.

 जिससे नाराज पंचम यादव ने गली को पक्की दीवाल उठाकर घेर दिया गया. वही आरोप है कि पंचम वगैरह ने भास्कर का रिश्तेदार अशोक यादव इस समय सकलडीहा तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की एक तरफा प्रभावी पैरवी के कारण राजस्व की टीम गांव में आकर पैमाइश की थी. 

लगभग दो माह पूर्व मौके पर तहसीलदार बंदना मिश्रा के सामने पैमाइश हुई, जिसे पंचम वगैरह ने पक्ष पात का आरोप लगाते हुए विरोध किया था. 

परन्तु तहसीलदार पर गलत रिपोर्ट करने की बात कही गई. इसके पश्चात उसी रिपोर्ट को आधार मान कर  उपजिलाधिकारी ने दीवाल को गिरवा दिया. 
ग्रमीण रामदुलार व प्यारे सहित अन्य ने उपजिलाधिकारी पर कुछ गंभीर आरोप भी लगाए .

इनकी मानें तो इस प्रकरण में एक पक्षीय कार्रवाई से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की कई जगह सरकारी जमीन पर लोंगों का कब्जा है, सिर्फ यादव जाति के लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई किया जाना गलत है. 

रिपोर्ट: रविन्द्र यादव