चंदौली: डीडीयू नगर के कसाब महाल में चल रहे अवैध बूचड़खाने पर पुलिस की छापेमारी, चार गिरफ्तार

चंदौली: डीडीयू नगर के कसाब महाल में चल रहे अवैध बूचड़खाने पर पुलिस की छापेमारी, चार गिरफ्तार

Purvanchal News In Hindi 

मौके पर मिले मवेशियों के   मांस व अन्य कई हथियार, चार हिरासत में

बूचड़खाने का मुख्य संचालक फरार, कई आपराधिक मामलों के रिकार्ड, जांच में जुटी पुलिस


पूर्वांचल/चन्दौली:
मुगलसराय पुलिस ने छापेमारी कर डीडीयू नगर के कसाब मुहल्ले में काफी दिनों से चल रहे एक बूचड़खाने का पर्दाफाश किया है. पुलिस के छापेमारी में बूचड़खाने का मालिक शौकत अली कसाई फरार बताया जा रहा है. बताते हैंं की छापेमारी के 
दौरान पुलिस पर फायर भी किया गया.

 बरामद किया सामान: एक तमंचा,एक जिंदा कारतूस, चार चापड़, एक कुल्हाड़ी,एक बड़ा सा तराजू, एक कुंतल मांस.

 आरोपी: शौकत अली  (मुख्य संचालक), नूर हसन कसाब मोहल्ला मुग़लसराय

अन्य: जमाल कुरैशी, जियाउल  कुरैशी, गुड्डू कुरैशी सभी वाराणसी निवासी  

छापेमारी करने वाली पुलिस टीम: थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा, एसआई सतेंद्र विक्रम, श्रीकांत पांडे सिपाही बृजेश पाल राम इकबाल अजित राजभर शैलेंद्र उपाध्याय आदि.

बताया जाता है कि इस बूचड़खाने का मालिक भू- माफिया भी है और यह अपने दबंगई के बल पर कई जमीन मकान औने-पौने दामों पर लेकर जबरन कब्जा कर रखा है. इसके पास कसाब मुहल्ले में दर्जनों प्रॉपर्टी है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई का जा रही है.

 सूत्र बताते हैं कि एक-एक मकान करोड़-करोड़ के बने हुए हैं. यही नहीं अपने परिवार के लोगों के नाम से नेशनल हाईवे पर 10-10 बिस्वा का प्लाट भी खरीदा हुआ है. एक विवादित प्लाट नेशनल हाईवे पर जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है. 

ये पूर्व में कसाब महाल स्थित एक पत्रकार के घर पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. शौकत अली कसाई के दबंगई का आलम यह है कि वह दरवाजे के बाहर गली में  कई भैंस प्रतिदिन बांधता है. यह इसे निजी गली बताकर किसी को आने-जाने नहीं देता है.

 खबर है कि पुलिस की छापेमारी के बाद यह खुलासा हुआ कि शौकत अली कसाई के ऊपर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल पर 2005 में  जानलेवा हमला करने का मामला भी दर्ज होना बताया जा रहा है. पूर्व में ये कई बार सांप्रदायिक झगड़ा में शामिल रह चुका है. 

भाजपा के वरिष्ठ सभासद के घर में घुसकर महिला बच्चे पर जानलेवा हमला करने का आरोप भी है. जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है.

बावजूद इसके काफी दिनों से पुलिस के नाक नीचे धड़ल्ले से अवैध बूचड़खाना का धंधा फल फूल रहा था. पुलिस पकड़े गए सभी चार पर कार्रवाई कर मामले की छानबीन कर रही है थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस जल्द ही मुख्य संचालक को भी पकड़ लेगी.

Source:भूपेंद्र कुमार