"कैश पार" ने गरीब परिवार की महिलाओं के बीच बांटी खाद्य सामाग्री, तौलिया-मास्क

"कैश पार" ने गरीब परिवार की महिलाओं के बीच बांटी खाद्य सामाग्री, तौलिया-मास्क

●Chandauli News In Hindi


पूर्वांचल/ अलीनगर (चन्दौली):
कैश पार फाइनेंस संस्था कोरोना संक्रमण काल में बेरोजगार हुए लोगों के लिए सहायता के साथ उनको राहत सामग्री वितरित करने का कार्य लगातार किया जा रहा है. 

उक्त बातें कैशपार के आंचलिक प्रबंधक मंजू थापा ने राहत सामग्री वितरण के दौरान अमोघपुर में कहीं. 

उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों के माध्यम से महिलाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से उनको सहायता राशि प्रदान कर किसी न किसी रोजगार के माध्यम से जोड़ने का काम किया जा रहा है. 


इसके साथ ही गरीब परिवार की महिलाओं को आवश्यकतानुसार उनको राहत सामग्री भी वितरित किया जा रहा है.

इसके तहत शनिवार को कैशपार के कार्यालय अमोघपुर में शनिवार को समारोह पूर्वक लगभग तीन दर्जन महिलाओं को सैनिटाइजर, तोलिया, मास्क के साथ ही खाद्य सामग्री का पैकेट वितरित किया गया.

इस मौके पर डिप्टी मैनेजर विवेकानंद सिंह ,क्षेत्र समन्वयक अनीता गुप्ता ,शाखा प्रबंधक नुसरत जहां, अब्दुल हमीद ,कमलेश मौर्य ,रोहित यादव, सुनीता, रवि कुमार, कमलेश मौर्य, पंकज पाठक, विकास कुमार आदि मौजूद रहे. 

Report : Vishal Patel